
फतेहपुर : निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय में लाईजिनिंग ऑफिसरों के साथ बैठक की ।
उन्होंने निर्देश दिए कि आप सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ,उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी का फोन/मोबाइल नम्बर अवश्य रखे तथा 06 से अधिक मतदान स्थलों व 1250 से ज्यादा मतदाता वाले बूथ एवं संवेदनशील/संवेदनशील बूथों की सूचना साथ मे रखे तथा एक विधानसभा में थानों की संख्या/ब्लॉक पूर्ण/आंशिक एवं जनपद का नक्शा भी साथ मे रखे । उन्होंने लाईजिनिंग ऑफिसर से कहा कि अपने-अपने मोबाइल नंबर मेरे स्टेनो को नोट करा दे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक,एआरटीओ अरविन्द कुमार त्रिवेदी,जिला आबकारी अधिकारी सहित समस्त विधानसभाओं के लाईजिनिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।