
फतेहपुर : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज सपा बसपा व विकास इंसाफ पार्टी के प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसरो के समक्ष अपना नामांकन कराया ।
जानकारी के अनुसार 240 फतेहपुर सदर से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी ,241 शाह अयाह से बसपा प्रत्याशी चंदन सिंह, 239 बिंदकी से सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल, 238 जहानाबाद से बसपा प्रत्याशी आदित्य पाण्डेय व इसी विधानसभा से विकास इंसाफ पार्टी से नैज घोसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के शुभ चिंतकों ने माला फूलों से स्वागत कर उनका हौसला अफजाई किया ।