
– क्षेत्र के विकास को ही देगी प्राथमिकता,होगी महिलाओं की तरक्की- हेमलता पटेल ।
फतेहपुर : कांग्रेस ने जनपद की शाह अयाह विधानसभा से कांग्रेस नेत्री हेमलता पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर अपना विस्वास जताया है । हेमलता पटेल को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उनकेे शुभचिंतकों समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
जनपद की बहुचर्चित समाजसेविका गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिलाध्यक्ष,ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष,जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल एक चर्चित चेहरा है और एक लम्बे समय से क्षेत्र ही नही जनपद के सभी क्षेत्रों में जन सेवा में संलग्न है । हेमलता पटेल सन 2004 से समाज सेवा कर रहीं हैं । समाज सेवा में उनका सफर भारतीय किसान यूनियन से शुरू हुआ ।
जहाँ उन्होंने यूनियन में रह कर किसान हितों की आवाज प्रमुखता से उठाती रहीं । इसी दौरान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जन संगठन के माध्यम से महिलाओं,गरीबों,बेसहारों और मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य उनके द्वारा किया गया तथा बिजली,पानी,सडक निर्माण कार्य कराने हेतु भी वह संघर्षशील रहीं और कई मुद्दों में सफलता भी प्राप्त की जैसे बहुआ-गाजीपुर रोड में उनके द्वारा संगठन की महिलाओ के साथ गड्डायुक्त सडक में धान लगा कर धरना प्रदर्शन किया गया था । इसके उपरांत अगले ही दिन 24 घंटे के अंदर रोड बननी शुरू हो गई थी ।
करोना काल के दौरान भी उनके द्वारा जरूरतमंदो खाद्य सामग्री और मास्क आदि वितरित कर मदद की गई । बात करें यदि हेमलता पटेल के राजनीतिक पृष्ठभूमि की तो वह समाजसेवा के उपरांत सन 2010 से 2015 के दौरान अपने ग्राम सुजानपुर ब्लॉक बहुआ की ग्राम प्रधान बनी,नाली खरंजे ,पेंशन,कालोनी तक ही सीमित ना रह कर उन्होंने अपनी ग्रामसभा में कई बड़े सराहनीय कार्य किये जिसमें ग्रामसभा में उनके द्वारा एक सरकारी प्राइमरी स्कूल,एक आवसीय इंटरकालेज और एक डिग्री कालेज की स्थापना कर जनता को समर्पित किये ।
हेमलता पटेल बताती हैं कि डिग्री कालेज,इंटर कालेज बनवाना एक प्रधान के कार्यक्षेत्र से बाहर होता हैं । फिर भी उन्होंने भागदौड़ करके इस काम को मुमकिन किया जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिले ।
उन्होंने अपनी ग्राम प्रधानी का सकुशल निर्वहन किया ।
2015 में सुजानपुर गांव कि ग्राम प्रधानी की सीट एस.सी वर्ग के लिये आरक्षित होने के कारण हेमलता पटेल ने चुनाव नहीं लड़ा फिर भी वो निरन्तर समाज सेवा करती रहीं ।
2021 में गाँव की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुई । गांव की जनता के अवह्वान पर हेमलता पटेल पंचायत चुनाव मैदान में उतरी जहाँ ग्राम वासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए सुजानपुर का पुनः ग्राम प्रधान बनाया और बहुआ ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने अपनी अध्यक्ष नियुक्त की ।
वर्तमान में सुजानपुर प्रधान,बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष,वर्तमान में फतेहपुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी ने 241 अयाह शाह विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है ।
कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने पर हेमलता पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी व प्रियंका गाँधी व शीर्ष नेतृत्व के साथ जनपद के नेताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कांग्रेस के प्रति सत्यनिष्ठा और जनसेवा के परिणाम स्वरूप पूर्ण विश्वास जताया है । कांग्रेस नेत्री ने विस्वास व्यक्त किया है कि उन्हें क्षेत्र की जनता अवश्य मत देकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी ।
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और महिलाओं की तरक्की के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करती रहेगी । सभी के संघर्ष,स्नेह सहयोग व आशीर्वाद,के लिए सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया है ।