
फतेहपुर : बिंदकी विधानसभा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना दल एस के प्रत्याशी जय कुमार सिंह पटेल जैकी बनाए गए हैं । उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस तथा निषाद पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी का माहौल है ।
रविवार को बिंदकी विधानसभा मैं भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस तथा निषाद पार्टी द्वारा संयुक्त रुप से अपने दल एस के प्रत्याशी के रूप में जय कुमार सिंह पटेल जैकी को उतारा गया है ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु @ApnaDalUP के अधिकारिक प्रत्याशियों की चतुर्थ सूची pic.twitter.com/6gTvPrKvuG
— Apna Dal (S) (@ApnaDalOfficial) January 30, 2022
जैसे ही 239 दिन की विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के रूप में उन्हें अधिकृत घोषित किया गया तो लोगों में खुशी का माहौल हो गया । लोगों ने प्रत्याशी जय कुमार सिंह पटेल को बधाई दी ।
बताते चलें कि इसके पहले जय कुमार सिंह पटेल “जैकी” जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे और कारागार राज्य मंत्री रहे । राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस तथा निषाद पार्टी के बीच जो समझौता हुआ उसके तहत बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया । जिसके चलते जय कुमार सिंह पटेल के समर्थकों भारतीय जनता पार्टी के लोगों तथा निषाद पार्टी के लोगों सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा जय कुमार सिंह पटेल को बधाई दी गई और जीत के लिए आश्वस्त किया गया ।