
यूरोपीय कमीशन ने बताया है कि उसने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राज़ेनेका के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है ।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि एक संवाददाता सम्मेलन में यूरोपीय कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि वैक्सीन की समय पर डिलीवरी तय करने की भरोसेमंद योजना न होने के चलते शुक्रवार को एस्ट्राज़ेनेका के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
मालूम हो कि वैक्सीन की सप्लाई को लेकर दोनों पक्ष के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा है ।
स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के यूरोपीय कमिश्नर स्टेला क्याराकिड्स ने भी इस क़दम की पुष्टि की है ।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यूरोपीय कमीशन की सेहत की देखभाल के लिए सही समय पर कोविड-19 की वैक्सीन की डिलीवरी तय कराना हमारी प्राथमिकता है । इसलिए यूरोपीय कमीशन ने अपने सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर एस्ट्राज़ेनेका के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही शुरू करने का फ़ैसला किया है ।’’
इसके आगे यूरोपीय कमीशन ने कहा कि जैसा कि हमने पहले बताया है कि हम एस्ट्राज़ेनेका के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं ।
प्रवक्ता ने कहा कि एस्ट्राज़ेनेका ने क़रार की कुछ शर्तों का पालन नहीं किया है और यह कंपनी तय समय पर वैक्सीन की डिलीवरी करने को लेकर एक भरोसेमंद रणनीति लेकर आने की हालत में नहीं है ।
इससे पहले इस साल के शुरू में एस्ट्राज़ेनेका ने बताया था कि इसकी यूरोपीय संघ की एक फ़ैक्ट्री में हुई दिक़्क़तों के चलते वैक्सीन की सप्लाई पहले से घट जाएगी ।
अनुमान लगाया गया कि 2021 की पहली तिमाही में इसमें क़रीब 60 फ़ीसद की कमी हो सकती है ।
यूरोपीय संघ ने एस्ट्राज़ेनेका को अपने वादों का मान रखने और ब्रिटेन में बनी वैक्सीन को उसे देने को कहा है ।
लेकिन एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि उसे विदेशों में सप्लाई करने से पहले ब्रिटेन के सौदे को पूरा करना है ।