
कानपुर : इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब कानपुर की एक हंगामी मीटिंग इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब के कार्यालय में हुई । जिसमे पत्रकारों के तमाम मामले उठाये गए और उपाध्यक्ष बनाने के लिए अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब फ़िरोज़ खान ने मो वसीम इदरीसी को उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की बात रखी जिसमे सभी पदाधिकारियों और सभी सदस्यों ने अपनी आपसी सहमति से मो वसीम इदरीसी ब्यूरो चीफ़ दुखती रग न्यूज़ चैनल व समाचार पत्र क़ौमी मिशन कानपुर के संपादक को उपाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब नियुक्त किया गया ।
जिसमे शामिल मनोज भाई,फ़िरोज़ खान,महेंद्र मिश्रा,सलीम खान,कमाल अहमद,नफीस अहमद,अंकित मिश्रा,अबुज़र अंसारी,रेहान भाई,फरमान अहमद,डॉ० ज़ीशान,ज़ीशान खान व दिलशाद अहमद और बहुत से पत्रकार सदस्य शामिल हुए ।