
फतेहपुर : अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 5 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ।
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिनमें दो तीन की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरु खेड़ा गांव के समीप दो बाइकों की तेज भिड़ंत में एक बाइक में सवार विकास शर्मा उम्र 30 वर्ष पुत्र दयाशंकर शर्मा निवासी भीतरगांव थाना साढ जनपद कानपुर घायल हुए वही दूसरी बाइक पर सवार अवधेश उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी जमरौली थाना जाफरगंज भी घायल हो गए । दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । जिसमें विकास शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया ।
इसी प्रकार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार हर्ष सिंह 18 वर्ष पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी विक्रमपुर कोतवाली बिंदकी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे के लंका मैदान के समीप अनियंत्रित टेंपो पलटने से टेंपो चालक मोहम्मद लियाकत अली उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अहमद निवासी खजुहा कोतवाली बिंदकी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
इसी प्रकार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के मवैया गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार पानी भरे तालाब में जा गिरा ।जिसके चलते गंभीर रूप से घायल बाइक सवार विनोद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बहरौली को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । घायलों में से विकास शर्मा तथा हर्ष सिंह एवं मोहम्मद लियाकत अली को प्राथमिक उपचार बाद रिफर कर दिया गया ।