
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाकर विस्वास जताया है । जैसे ही लोगों को जानकारी हुई तो पार्टी के लोगों ने तथा समर्थकों तथा आम लोगों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के आवास पहुंचकर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बज चुका है । फतेहपुर जनपद के 6 विधानसभा क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है । अधिकांश पार्टियों ने ज्यादातर सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । लेकिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार की देर रात को पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।
जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है तो लोगों में खुशी का माहौल छा गया । आज बुधवार की सुबह ही भारी संख्या में लोग पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के निज निवास बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप पहुंचे और फूल मालाओं से स्वागत किया ।वही स्वागत के तुरंत बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल अपने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अपने समर्थकों पार्टी जनों के साथ पहुंचे और जहानाबाद कस्बे के अलावा आसपास के इलाके में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और अपने लिए वोट भी मांगा ।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल इसके पहले दिन की विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और मंत्री भी बने थे । जिसके चलते उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास किया था जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है ।
हालांकि उनका क्षेत्र बदला गया है लेकिन जहानाबाद क्षेत्र में उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।