
फतेहपुर : रोड किनारे खड़ी बाइक में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार दो लोग टकरा गए जिसके चलते दोनों लोग घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने एक की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मुगल रोड में कोतवाली के समीप रोड किनारे खड़ी एक बाइक में अनियंत्रित बाइक सवार दो लोग जा टकराए । जिसके चलते बाइक में सवार मुकेश यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र कल्लू यादव निवासी मोहल्ला ठठराही कस्बा बिंदकी तथा उसी बाइक में सवार राहुल उम्र 26 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी मोहल्ला ठठराही कस्बा बिंदकी घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया मुकेश यादव की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।