
फतेहपुर : आज बुधवार को कानपुर- फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2022 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि उप्र विधान परिषद निर्वाचन 2022 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों व पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश,लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना- 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार) ।
● नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिन 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) ।
● नाम निर्देशनो की जांच हेतु अंतिम 14 फरवरी 2022 (सोमवार) ।
● नाम वापसी हेतु अंतिम 16 फरवरी 2022(बुधवार) ।
● मतदान का दिन व समय- 03/03/2022 (वृहस्पतिवार) पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक ।
● मतगणना का 12 मार्च 2022(शनिवार) ।
उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट,कॉउंटिग एजेन्ट कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु टीकाकरण के दोनों डोज अवश्य लगयशवाये इसका प्रमाण पत्र देना होगा । निर्वाचन सूची के दावे व आपत्ति 07 फरवरी 2022 तक कर सकते । विधान परिषद के मतदाता की सूची जिलानिर्वाचन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी जायेगी । वहां से राजनीति दल सूची देख सकते है ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी अभिलेख एवं दस्तावेज का भली-भांति अध्ययन कर लें । ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा ना हो ।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी संशय होने पर वह एडीईओ,डिप्टी डीईओ,एडीएम या उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त/रा0 विनय कुमार पाठक,अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर नंद कुमार मौर्य,उप जिलाधिकारी कानपुर देहात ज्ञानेश्वर प्रसाद,डिप्टी कलेक्टर श्री कुन्दन राज कपूर,राजनैतिक दलों के रामप्रताप सिंह गौतम भाजपा,देवेन्द्र गौतम बसपा,दीपक कुमार बसपा,राजीव लोचन निषाद कांग्रेस,सुरिजपाल रावत सपा,फूल चन्द सीपीआई सहित अन्य उपस्थित रहे ।