
फतेहपुर : ब्लॉक संसाधन केंद्र मलवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के निर्देशन में द्वितीय बैच का एफ एल एन का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ ।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,निपुण भारत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षण के प्रारम्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने सभी उपस्थिति प्रशिणार्थियों से उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण की बारीकियो,विधाओं कों आत्मसात करते हुए । उन्हें विद्यालयों में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
उक्त प्रशिक्षण में संख्या पूर्व अवधारणा,ईएलपीएस, डिकोडिंग, गणित किट,कक्षा प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया ।
मोहल्ला क्लास,राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश, समस्त परिषदीय और कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में 100 डेज रीडिंग कैम्पन के अंतर्गत कहानियां पढ़ना के बारे में बताया गया ।
सभी एआरपी डॉ0 सुनील तिवारी,राम कुमार सैनी,विवेक गुप्ता,मनोज अग्रहरी,रश्मि ने प्रशिक्षण प्रदान किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की अवधारणा कों बताया गया । कोविड कॉल का पालन करते हुए 20 प्रशिक्षु के बैच में प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं ।
यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के शिक्षकों,शिक्षिकाओं,शिक्षा मित्रो कों करना हैं ।
गणित किट की जानकारी एवं उपयोग करके डॉ0 सुनील तिवारी ने दिखाया एवं विस्तार से बताया ।