
फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में 6 विधानसभा के लिए अगली 23 फरवरी को संपन्न होने जा रहे चुनाव के लिए आज 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । अब तक कुल 57 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । आज तक 109 फार्मो की बिक्री हुई इनमें से 8 नामांकन पत्र आज लोगों ने खरीदे ।
जिला रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद विधानसभा से आज जन अधिकार पार्टी के अनूप सचान,इंसाफ पार्टी के संतोष साहू,अर्जक अधिकार पार्टी के रामगोपाल उत्तम,सभी जन पार्टी के राम शरण साहू ,आम आदमी पार्टी के विनीत कुमार,कांग्रेस की कमला प्रजापति, आजाद समाज पार्टी के रामखेलावन ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।
वहीं बिंदकी विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के लक्ष्मीसागर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गंगा विशुन,निर्दलीय प्रिया देवी, अपना दल भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी ,कांग्रेस पार्टी के अभिमन्यु सिंह,निर्दलीय सुशील कुमार ने अपना नामांकन कराया ।
फतेहपुर विधानसभा से भाजपा के विक्रम सिंह,जन अधिकार पार्टी के भोला सिंह,कांग्रेस के मोहसीन अहमद,बहुजन मुक्ति पार्टी के फूल सिंह लोधी,बहुजन समाज पार्टी के अयूब अहमद,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की श्रीमती रचना सिंह ने नामांकन कराया ।
अयाह शाह विधानसभा से कांग्रेस की हेमलता पटेल, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के विनोद,समाजवादी पार्टी के विशंभर निषाद निषाद,निर्दलीय रामू निषाद,बहुजन समाज पार्टी के चंदन सिंह ने नामांकन किया ।
हुसेनगंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अब्दुल राजिस निर्दलीय मो.हारिस तथा खागा विधानसभा से विकासशील इंसाफ पार्टी की नीलम सोनी,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अजय चौधरी,बहुजन समाज पार्टी के दशरथ लाल व भारतीय जनता पार्टी की कृष्णा पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।