
फतेहपुर : आज जिले की अयाह शाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल ने कलेक्ट्रेट पर नामांकन किया जहाँ हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों का उत्साह हाई रहा ।
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की हमारी प्रियंका दीदी और कांग्रेस पार्टी ने जो हम पर भरोसा जताया है । उस पर हम खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे जिस तरह से निरन्तर वर्षों से हमने जनता की सेवा की है ।
हमें पूर्ण विश्वास है की जनता हमें एक अवसर जरूर देगी जिससे अधिक क्षमता से जनता के काम व क्षेत्र का विकास हो सके ।
किसानों,मजदूरों,बेरोजगार युवाओं,महिलाओं की समस्याओं का निवारण एवं गौशाला निर्माण व समुचित संचालन,सडक निर्माण ,लघु उद्योगों की स्थापनायें व क्षेत्र का विकास प्रथम प्राथमिकता रहेगी तो वहीं आज सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन खान और जहानाबाद विधानसभा से कमला प्रजापति ने भी अपना नामांकन किया ।
जिला अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व जिला कमेटी की उपस्थिति में नामांकन सकुशल सम्पन्न हुआ ।
प्रधान संघ जिला अध्यक्ष नदीमुद्दीम पप्पू ने कलेक्ट्रेट परिषर में प्रधानों संग पहुँच कर हेमलता पटेल को शुभकामनायें दी बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व संगठन की महिलाएं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे ।