
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने भारत में कोरोना महामारी की स्थिति पर गहरा दुख जताया है ।
26 अप्रैल को मीडिया ब्रीफ़िग के दौरान उन्होंने ख़ासतौर पर भारत मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप का ज़िक्र किया ।
#BREAKING Covid-19 situation in India 'beyond heartbreaking': WHO chief pic.twitter.com/b6PzyDqMGF
— AFP News Agency (@AFP) April 26, 2021
गीब्रिएसुस ने मीडिया ब्रीफ़िंग मे कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है । यह लगातार नौंवा हफ़्ता है जब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है । इसके अलावा यह लगातार छठा सप्ताह भी है जब मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं ।
कई देशों में कोरोना संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है और भारत की स्थिति दिल तोड़ने से भी कहीं अधिक बुरी है । गीब्रिएसुस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वो सबकुछ कर रहा है जो वो बेहतरी के लिए कर सकता है ।
उन्होंने कहा,”हम मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों और उनकी आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहे हैं । जिसमें ऑक्सीजन, मोबाइल फ़ील्ड अस्पतला और लैब शामिल हैं ।”