
भारतीय हाई कमीशन, कैनबरा की ओर से ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अख़बार को एक ख़त लिखकर उनके एक लेख के लिए नाराज़गी जाहिर की गई है ।
इस लेख में दावा किया गया है कि ‘भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सर्वनाश की ओर धकेल दिया है ।’
‘Modi leads India into viral apocalipse’ शीर्षक के इस लेख को भारतीय हाई कमीशन ने आधारहीन बताया है ।
हाई कमीशन का कहना है कि इस लेख को लिखते समय तथ्यों की परवाह नहीं की गई है । उच्चायोग ने सख़्त शब्दों में लिखा है कि यह लेख भारत सरकार के उन क़दमों के महत्व को कम करने के लिए लिखा गया है जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ़ हो रही है ।
उच्चायोग ने उस क़दमों और प्रयासों का भी उल्लेख किया है जो भारत सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए उठाए हैं । इस पत्र में बीते साल मार्च महीने में लगाए गए लॉकडाउन से लेकर दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का भी ज़िक्र है ।
पत्र में वैक्सीन-मैत्री कार्यक्रम के तहत कई दूसरे देशों को सहायता के तौर पर भेजे गए टीकों का भी ज़िक्र है ।