
– राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंकने से भाजपा प्रत्याशियों में बेचैनी ।
फतेहपुर : आगामी 23 फरवरी को होने वाले चुनावी दंगल में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों भी सक्रिय हो गई हैं ।
जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के ताजा हालातों पर अगर नजर डाली जाए तो दोनों ही सीटों में त्रिकोणीय संघर्ष की प्रबल संभावना अभी से दिखने लगी सबसे खास बात यह है कि इस बार के चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में हवा नहीं है और जातीय आधार पर ही सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।
जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के खास विशेष जाति को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने से जहां भाजपा समर्थकों में मायूसी है । वही ब्राह्मण विरोधी होने का ठप्पा लग जाने से सवर्ण में बिखराव पैदा हो गया है । जिसका सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को ही होता दिख रहा है यह अलग बात है कि चुनाव के तिथि तक ऊंट किस करवट बैठेगा ?
जहानाबाद विधानसभा के वर्तमान हालातों पर गौर करें तो यहां का चुनाव पूरी तरह से जातीय आधार पर बैठ गया है भाजपा सपा व आम आदमी का पार्टी सहित प्रत्याशी एक ही बिरादरी से आते हैं जिससे मतों का बंटवारा होना स्वभाविक लग रहा है । वही अल्पसंख्यक समुदाय सपा और बसपा प्रत्याशी की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि कौन सा प्रत्याशी भाजपा को हरा सकता है । उसी के पक्ष में मतदान करें अल्पसंख्यकों के बीच जो चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं । उसमें एक विशेष जाति को सपा व भाजपा में उतारे जाने को भी बहुत ही बारीकी से समझ रहा है और विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं जिसका सीधा लाभ बसपा प्रत्याशी को होता दिखाई दे रहा है वही ब्राह्मण मतदाता जनपद की सभी विधानसभाओं में ब्राह्मण उम्मीदवारों की उपेक्षा किए जाने से खिन्न नजर आ रहा है और वह अपने स्वजातीय बसपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार कर रहा है ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भी ब्राह्मण को एकजुट करने के लिए एक विशेष मुहिम छेड़ दिया है । इसी के तहत जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन कर रहा है । वही बिंदकी विधानसभा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है । जिससे भाजपा समर्थित अपना दल प्रत्याशी के सामने एक चुनौतीपूर्ण समस्या बन गई है । वहीं कांग्रेस के ठाकुर प्रत्याशी की वजह से हमेशा भाजपा का साथ देने वाली ठाकुर बिरादरी भाजपा से मुंह मोड़ती नजर आ रही है । सपा से बनिया के प्रत्याशी के आने से व्यापारी वर्ग बहुतायत मात्रा में भाजपा की जगह उसके पक्ष में ताना-बाना बुन रहा है ।
हालकि अभी तो यह पहला दौर है और नामांकन प्रक्रिया के बाद आगे क्या परिस्थितियां बनती हैं । यह तो समय बताएगा किंतु बिंदकी युवा जहानाबाद विधानसभा में फिलहाल भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ सवर्णो का मुखर होना भाजपा के लिए संकट बढ़ रहा है ।