
फतेहपुर : अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा । जिनमें एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया ।
दो अलग-अलग स्थानों में हुई मार्ग दुर्घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । जिनमें एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुली गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से राजा बाबू उम्र 25 वर्ष पुत्र रामनरेश सिंह निवासी हूसेपुर कोतवाली बिंदकी गंभीर घायल हो गया ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । घायल युवक राजा बाबू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । वही चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया ।
बताते चलें कि राजा बाबू कोरियर का काम करता है और कानपुर से बाइक द्वारा बिंदकी कस्बा आ रहा था तभी कानपुर से ही बिंदकी की ओर आ रही पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । जिसके चलते राजा बाबू गंभीर घायल हो गए पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।
दूसरी ओर बिंदकी कस्बे के निकट नहर पुल के समीप ट्रक की टक्कर से कार सवार बाइक सवार मोहम्मद शब्बीर उम्र 25 वर्ष,मोहम्मद मुकीम उम्र 28 वर्ष व मोहम्मद गुड्डू उम्र 27 वर्ष तीनों निवासी पारादान कोठी कोतवाली बिंदकी घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।