
फतेहपुर : बड़ौदा यू पी बैंक शाखा देवरी बुजुर्ग जनपद फतेहपुर में मृतक खाताधारक स्व० राजेश कुमार पुत्र श्री रामकिशोर निवासी ग्राम जददुपुर पो बसन्तखेड़ा की मृत्यु के उपरान्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत म्रतक खाताधारक की पत्नी श्रीमती गिरजा देवी को 200000,(दो लाख रु) की बीमा धनराशि शाखा प्रबंधक श्री अंकित तिवारी के द्वारा प्रदान की गई ।
इस दौरान शाखा में मृतक खाताधारक का पुत्र जीवेंद्र पटेल व शाखा के संबधित कर्मचारी क्रमशः श्री निरंजन राम,श्री नितिन सचान,श्री ब्रजभान सिंह चौहान और हमारी शाखा के वी एल ई श्री विनय कुमार उपस्थित रहे ।