
फतेहपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर सचिव (पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा के पत्रांक 77/ एस.एल.एस.ए-147/ 2021- एन.एल.ए.10 जनवरी 2022 के संदर्भ में अवगत कराया गया है कि वर्ष 2022 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है ।
जिनकी तिथियां है – 12 मार्च 2022,14 मई 2022, 13 अगस्त 2022 एवं 12 नवम्बर 2022 है ।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण के पत्र संख्या-312/एसएलएसए-147/एसएलएसए-147/2021- एन.एल.ए.02 फरवरी 2022 के संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह तृतीय के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 12 मार्च 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर एवं जनपद फतेहपुर के समस्त तहसीलो में आयोजित की जायेगी ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादकारी अपने विभिन्न प्रकार के शमनीय वाद जैसे ई- ट्रैफिक चालान वाद, चेक बाउंस वाद, वैवाहिक वाद तथा सिविल वाद,विधुत सम्बन्धित वाद एवं बैंक रिकवरी आदि वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करा सकते है ।
राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा निस्तारित वाद में किसी भी पक्ष की ना तो हार होती है और ना ही जीत । दोंनो ही पक्षों की जीत होती है । 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उपरोक्त सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौता से करा सकते हैं ।