
फतेहपुर/बिन्दकी : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण व विक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग गांवों में बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की गई । जिसमें दोनों गांवों से कुल 1540 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके खिलाफ पुलिस ने दो गांवों में छापेमारी की । पुलिस की कार्रवाई से दोनों गांवों में हड़कंप मचा रहा ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बिदकी कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में छापेमारी की कार्यवाही की गई । जिसमें 900 लीटर देसी अवैध शराब बरामद की गई इस कार्रवाई से कंचनपुर गांव में हड़कंप मचा रहा ।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन पुत्र अशोक कुमार तथा अभिषेक पुत्र बाबुल को गिरफ्तार किया । वहीं पुलिस ने आज शनिवार की सुबह ही छोटे लालपुर गांव में भी छापेमारी की कार्रवाई की जहां से 640 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई । यहां से आरोपी शिवमंगल पुत्र बद्दी प्रसाद को पकड़ा गया । दोनों गांव से मिलाकर कुल 15 से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव , खजुहा चौकी प्रभारी संदीप तिवारी,सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव,सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।