
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से आए उछाल के बाद राज्य सरकार ने वहां 14 दिनों के कर्फ्यू की घोषणा की है ।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वत नारायण ने सोमवार को कहा कि कर्फ्यू 27 अप्रैल से लेकर 10 मई तक लागू रहेगा और इस दौरान कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे ।
रामनगर में एक अस्पताल के दौरे के बाद उन्होंने कहा, “राज्य में 27 अप्रैल के रात 9 बजे से लेकर अगले 14 दिनों तक कर्फ्यू लागू रहेगा । इस दौरान सवेरे छह बजे से लेकर रात के दस बजे तक केवल ज़रूरी सेवाओं को इजाज़त होगी ।”
उन्होंने कहा, “सरकार ने खेती से जुड़े काम और मैनुफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन के काम के लिए सीमित तौर पर अनुमति देने का फ़ैसला किया है ।”
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले राशन में चावल की मात्रा को कम करने की बात की है ।
उन्होंने कहा कि “इस दौरान चावल की कालाबाज़ारी रोकने के लिए चावल की मात्रा कम करने का फ़ैसला किया है । चावल की जगह पर राशन में प्रति व्यक्ति तीन किलो मंडवा (रागी) दिया जाएगा । इससे मंडवा की खेती करने वालों को भी मदद मिलेगी ।”
बीते चौबीस घंटों में राज्य में जहां कोरोना के 34,804 ताज़ा मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 143 लोगों की मौत इससे हुई है ।
राज्य में कोरोना के 2,62,162 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 14,426 हो चुका है ।