
गुजरात के हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, पोरबंदर, बोटाड, वीरमगम, छोटा उदयपुर, वेरावल-सोमनाथ और वलसाड में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है । गुजरात में 20 शहरों में पहले ही ये कर्फ़्यू लगाया जा चुका है ।
ये कर्फ़्यू 28 अप्रैल से 5 मई तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी आवश्यक चीजें जैसे- सब्ज़ी, फल, डेयरी, बेकरी और किराने की दुकान खुली रहेंगी ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है ।
क्या बंद रहेगा ?
मॉल, सिनेमाहॉल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, स्पा, सैलून, पार्क राज्य के 29 शहरों में बंद रहेंगे ।
धार्मिक स्थलों पर आम लोगों के जाने पर रोक होगी सिर्फ़ संचालन से जुड़े लोग या पुजारी ही पूजा कर सकेंगे । पूरे गुजरात में सार्वजनिक बसों में एकबार में कुल क्षमता के मुक़ाबले 50 फ़ीसद लोग ही यातायात कर सकेंगे । शादी-विवाह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल होंगे ।
Earlier, curfew was imposed in 20 cities, including 8 major cities, from 8 pm to 6 am. Curfew will be imposed to other cities Himmatnagar, Palanpur, Navsari, Valsad, Porbandar, Botad, Viramgam, Chhota Udaipur and Veraval – Somnath from 8 pm to 6 am: Gujarat CMO
(File photo) pic.twitter.com/ejc97KVnU0
— ANI (@ANI) April 27, 2021