
ऑक्सीज़न की कमी से जूझ रही दिल्ली सरकार ने 18 ऑक्सीजन टैंकर बैंकॉक से मंगाने का फ़ैसला किया है । ये टैंकर बुधवार से राजधानी में आने लगेंगे ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि वह हमें इसके लिए एयरफ़ोर्स के विमान के इस्तेमाल की इजाज़त दे दें ।
हमारी बातचीत जारी है, उम्मीद है ये बातचीत सफ़ल होगी जिससे ट्रांसपोर्ट का मसला हल हो जाएगा ।
Delhi govt decides to import 18 tankers (Oxygen) from Bangkok, they'll start arriving from tomorrow. We've requested Centre to allow use of Air Force planes for this. Talks are on, I'm very hopeful that talks will be successful. This will resolve the issue of transport: Delhi CM pic.twitter.com/brWTv9oMm4
— ANI (@ANI) April 27, 2021
केजरीवाल ये भी बताया है कि दिल्ली सरकार फ़्रांस से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट का आयात कर रही है जिसे दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा और इससे ऑक्सीजन की कमी की विकट समस्या हल हो सकेगी