
कर्नाटक में हिजाब विवाद गरमाया हुआ है । अब राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है ।
I appeal to all the students, teachers and management of schools and colleges as well as people of karnataka to maintain peace and harmony. I have ordered closure of all high schools and colleges for next three days. All concerned are requested to cooperate.
— Basavaraj S Bommai (Modi Ka Parivar) (@BSBommai) February 8, 2022
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल-कॉलेज के मैनेजमेंट के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं । मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है । सभी से सहयोग का अनुरोध है ।”
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है । मंगलवार को पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की ताकि आम लोगों को इस विवाद से कोई दिक्कत न हो ।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कोर्ट ने कहा है कि आंदोलन करने, सड़कों पर आ जाने, नारेबाजी करने और छात्रों का एक दूसरे पर हमला करना सही नहीं है । कोर्ट ने कहा कि अगर हम टीवी पर ख़ून ख़राबा देखते हैं तो जज परेशान हो जाएंगे और जब मन अशांत होगा तो बुद्धि काम नहीं करेगी ।
कोर्ट का कहना है कि ये मामला कानून और तर्क की कसौटी पर देखा जाएगा,जुनून या भावनाओं से नहीं । संविधान जो कहता है उसी हिसाब से कोर्ट चलेगा ।
पूरा मामला क्या है ?
ये मामला तब सुर्ख़ियों में आया जब उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज की लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने हिजाब उतारने से इनक़ार कर दिया । दूसरे वर्ष की इन छात्राओं ने हिजाब उतारकर क्लास में बैठने की अपीलों को ख़ारिज कर दिया ।
जब इन छात्राओं की बात नहीं सुनी गई तो इन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया । ये मामला तब और बढ़ गया जब उडुपी ज़िले के कॉलेज में लड़कियों के हिजाब के जवाब में कुछ छात्र भगवा शॉल पहन कर चले आए थे ।
इसके बाद लड़कियों ने भी भगवा शॉल पहन कर जुलुस की शक्ल में एक प्राइवेट कॉलेज में घुसने की कोशिश की । मामला तूल पकड़ता गया और राजनीतिक पार्टियां भी इस विवाद में कूद पड़ीं ।
मंगलवार को कर्नाटक के दो ज़िलों में छात्रों के दो समूह के बीच गतिरोध भी देखने को मिला था । पथराव की घटना भी सामने आई थी । फ़िलहाल, कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के विवाद पर सुनवाई चल रही है ।