
मेघालय के सभी पांच कांग्रेस विधायकों ने सत्ताधारी मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) में शामिल होने का फैसला किया है ।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को भेजे गए पत्र में इन पाँचों विधायकों ने लिखा है कि वो एमडीए को और मज़बूती देने के लिए और सरकार की फ़ैसले लेने की क्षमता को बढ़ाने के लिए एमडीए में शामिल होना चाहते हैं ।
Meghalaya | All five Congress MLAs of Meghalaya have decided to join Meghalaya Democratic Alliance (MDA) in the state. pic.twitter.com/JYwmayfGpO
— ANI (@ANI) February 8, 2022
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की तरफ़ से विधायकों का जो पत्र जारी हुआ है,उसमें प्रिंट की हुई तारीख 23 जनवरी 2022 लिखी हुई है जिसे काटकर 8 फ़रवरी किया गया है ।
पिछले साल कांग्रेस को लगा था बड़ा झटका
पिछले साल मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत 12 कांग्रेस के विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे । बता दें कि मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं ।
साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी । कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के खाते में 19 सीटें आई थीं और बीजेपी को दो सीटें मिली थीं । मौजूदा सरकार में बीजेपी भी शामिल है ।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे ।