
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि पंजाब में सीएम पद का चेहरा चुनते समय राहुल गांधी को गुमराह किया गया है । रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया थान । नवजोत कौर ने कहा कि इतने ऊँचे पद के लिए किसी को चुनते समय आपके काम, आपकी ईमानदारी,आपकी शिक्षा को मानदंड बनाना चाहिए था ।
#WATCH Congress leader Navjot K Sidhu,on being asked if Rahul Gandhi was misled on making decision for CM, says, "Yes…education should be counted for choosing someone at such a high position.Navjot Sidhu would've been right choice(for CM), irrespective of him being my husband." pic.twitter.com/CZvHQOGPp1
— ANI (@ANI) February 8, 2022
नवजोत कौर ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू इसके लिए सही पसंद होते । उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए नहीं कह रही हैं क्योंकि सिद्धू उनके पति हैं ।
नवजोत कौर ने कहा कि अगर सिद्धू इस लायक नहीं होते,तो वे ऐसा नहीं कहतीं । उन्होंने कहा कि सिद्धू के पास जो मॉडल है,उससे छह महीने में बदलाव दिखता ।