
अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में हिमस्खलन में फँसे भारतीय सेना के सात जवानों की मौत हो गई है ।
Seven Army personnel who were struck by avalanche in high altitude area of Kameng Sector in Arunachal Pradesh on 6 Feb have been confirmed dead, their bodies retrieved from the avalanche site: Indian Army pic.twitter.com/2SZMML8GzC
— ANI (@ANI) February 8, 2022
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने, भारतीय सेना के हवाले से बताया है कि ये जवान 6 फ़रवरी को कामेंग सेक्टर के ऊंचाई पर स्थित इलाक़े में हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे ।
अब उनके शव हिमस्खलन वाले इलाक़े से निकाले गए हैं । हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से ही इन जवानों के लिए बचाव का काम जारी था ।