
उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर तारीफ़ करते नजर आए ।
पुष्कर धामी की तारीफ़ों में रक्षा मंत्री ने ‘पुष्पा’ फ़िल्म के पॉपुलर डायलॉग का भी इस्तेमाल किया । राजनाथ सिंह का कहना है कि पुष्कर रुकने या झुकने वालों में से नहीं हैं ।
उन्होंने कहा, ”आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफ़ी चर्चा में है और हमारे मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी । हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा.”
बता दें कि दक्षिण भारत की इस फ़िल्म ने उत्तर भारत समेत पूरे देश में अच्छा कारोबार किया है । अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है। आजकल एक फ़िल्म की चर्चा खूब हो रही है। फ़िल्म का नाम है पुष्पा।
पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ़्लॉवर समझ रही है। अपना पुष्कर फ़्लावर भी है और फ़ायर भी। यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) February 8, 2022
कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह
गंगोलिहाट की रैली में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा ।
राजनाथ का कहना है कि कांग्रेस में फूट पड़ी हुई है और वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं है ।
उन्होंने कहा, ”उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है । उनके घर में ही आग लगी हुई है ।”
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है,पार्टी के पास कोई नीति नहीं है ।