
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि उनका देश चीन और अमेरिका को साथ लाने की कोशिश करेगा । सीजीटीएन चायना के साथ इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के मज़बूत रिश्तों के कारण इस क्षेत्र में स्थिरता आई है ।
उन्होंने कहा कि भारत के साथ कश्मीर ही एक मुद्दा हैन । इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि भारत ने मुद्दों को सुलझाने के बजाए चीज़ों को बदतर ही किया है ।
Pakistan-China strong relationship has brought stability to region: PM @ImranKhanPTI https://t.co/FyWIWaFjDK pic.twitter.com/NxZ2AsjBEb
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) February 8, 2022
उन्होंने उम्मीद जताई कि देर सबेर राजनीतिक बातचीत से मसले का हल निकल आएगा । अमेरिका और चीन के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि दुनिया एक और शीत युद्ध नहीं चाहती । इमरान ख़ान ने कहा- मैं उम्मीद करता हूँ एक और शीत युद्ध नहीं होगा । हमारा अमेरिका के साथ भी अच्छा रिश्ता है और चीन के साथ तो मज़बूत भाईचारा है । हम चाहते हैं कि पाकिस्तान वही भूमिका निभाए, जो उसने 1970 में चीन और पाकिस्तान को साथ लाने में किया था ।
चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के बारे में पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि ये काफ़ी अहम है । उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी और बिजली उत्पादन के लिए चीन का निवेश पाकिस्तान के लिए बहुत सही समय पर आया है । उन्होंने कहा- हम चीन से ये सीखना चाहते हैं कि कैसे संपत्ति अर्जित की जाए और फिर उसका इस्तेमाल लोगों को ग़रीबी से निकालने के लिए किया जाए ।