
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश भारत की मदद के लिए हर समय तैयार है ।
State Councilor Wang Yi said, China is ready to provide support for and assistance to India at any time as per its needs. pic.twitter.com/RRPYGm7FDn
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) April 27, 2021
उन्होंने कहा, “भारत की ज़रूरत के हिसाब से चीन उसकी हर समय मदद करने के लिए तैयार है ।”
उन्होंने कहा कि चीन की कंपनियों ने सरकार की मदद से सक्रिय भागीदारी दिखलाई है । ऑक्सीजन मशीन की पहली खेप भारत पहुंच गई है ।
State Councilor Wang Yi held a video conference with Foreign Ministers of Afghanistan, Pakistan, Nepal, Sri Lanka & Bangladesh on COVID-19. pic.twitter.com/A2XAMfPjfq
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) April 27, 2021
इसके अलावा चीन के विदेश मंत्री ने कोरोना संकट के मसले पर वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के विदेश मंत्रियों से भी चर्चा की ।