
कोरोना महामारी जिस रफ्तार से लोगों की जान ले रही है, उससे दिल्ली शहर के श्मशान घाटों में दाह संस्कार के लिए जगह कम पड़ती जा रही है ।
इसे देखते हुए दिल्ली में अस्थाई शवदाह गृह बनाए जा रहे हैं ।
महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से संक्रमण की सूनामी आई है, मरने वालों का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । सोमवार को केवल दिल्ली में 380 लोगों की मौत हुई है ।
मेडिकल ऑक्सीजन, इंटेसिव केयर यूनिट बेड्स और जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति कम पड़ती जा रही है । कुछ ही दिनों में भारत में संक्रमण के 10 लाख से भी ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं ।
सोमवार के संक्रमण के आँकड़ों के मद्देनज़र मंगलवार को रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई । भारत में सोमवार को 352,991 मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि मंगलवार को 323,144 केस रिपोर्ट हुए ।