
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की ।
सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे की स्थिति का जायजा लिया ।
देश में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने प्रधानमंत्री को इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा दी गई है ।
देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का पिछले साल अगस्त के महीने में 5700 मिट्रिक टन प्रति दिन था जबकि 25 अप्रैल, 22021 तक ये बढ़कर 8922 मिट्रिक टन प्रति दिन हो गया है ।
ये अनुमान लगाया गया है कि इस अप्रैल के आख़िर तक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 9250 मिट्रिक टन प्रतिदिन हो जाएगा ।
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को पीएसए (प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन) ऑक्सीजन के प्लांट लगाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है ।