
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत की विदेश नीति को लेकर दिए गए बयान पर जवाब दिया है ।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बीजेपी सरकार की विदेश नीति सही है । राहुल गांधी विरोध की राजनीति कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी इसलिए ये बयान देते हैं क्योंकि वो विपक्ष में हैं । लेकिन, हमारी विदेश नीति सही है । पीएम मोदी के नेतृत्व में, पहली बार, भारत दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है । राहुल गांधी इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे । वो विरोध की राजनीति कर रहे हैं । ’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ़्ते लोकसभा में कहा था कि मोदी सरकार ने चीन और पाकिस्तान को साथ लाकर सबसे बड़ा अपराध किया है ।
Rahul Gandhi says things as he's in Opposition. But our foreign policy is correct, has been successful. Under the leadership of PM Modi,for the first time, India is making a mark before world.Rahul Gandhi will never accept it, he does politics of opposing: Union Min Nitin Gadkari pic.twitter.com/G9vjvrPYAH
— ANI (@ANI) February 9, 2022
राहुल गांधी ने कहा था, ”भारत की विदेश नीति में एक सबसे बड़ा लक्ष्य रहता था कि पाकिस्तान और चीन को क़रीब आने से रोकना है,लेकिन इस सरकार ने दोनों को साथ ला दिया है । भारत के लोगों के ख़िलाफ़ इस सरकार ने ऐसा कर सबसे बड़ा अपराध किया है ।’’
इससे पहले बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विदेश मामलों में राहुल गांधी का ज्ञान उनकी विदेश यात्रा और छुट्टियों तक ही सीमित है ।
उन्होंने राहुल गांधी की राज्यसभा में अनुपस्थिति का मसला भी उठाया और कहा कि राहुल गांधी को विदेश यात्रा से जब समय मिलता है तब वो संसद आते हैं और संसद में जो मन में आता है वो बोलकर चले जाते हैं ।