
लालू यादव ने कहा- मोदी सरकार में देश गृह युद्ध की ओर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है ।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- मोदी सरकार में देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी । बीजेपी के लोग गंदी बातें करते रहते हैं । कभी मुज़फ़्फ़रनगर, तो कभी ये कभी वो । लालू यादव ने कहा कि देश में इतनी बेरोज़गारी है, ग़रीबी है, लेकिन इसकी कभी चर्चा नहीं होती. पीएम के भाषण में भी नहीं ।
उन्होंने कहा- कभी अयोध्या, तो कभी वाराणसी. इनको चस्का लग गया है कि ऐसा कहने से हिंदू वोट मिलेगा. कोई इनको वोट देने नहीं जा रहा है ।
लालू यादव ने यूपी चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में बीजेपी का सफ़ाया हो जाएगा । उन्होंने यूपी के वोटर्स, ख़ासकर जाट बिरादरी से बीजेपी को हराने की अपील की । लालू यादव ने कहा कि जाटों को किस तरह अपमानित किया गया, उन्हें आतंकवादी कहा गया और जेल में डाला गया । लालू यादव ने कहा- यूपी से जो संकेत आ रहे हैं, उससे साफ़ लगता है कि बीजेपी की विदाई तय है । यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी यानी गुरुवार को होना है ।