
फतेहपुर : सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह तृतीय के दिशा निर्देशन में अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-12 मार्च 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर एवं जनपद फतेहपुर के समस्त तहसीलो में आयोजित की जायेगी ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के सफल आयोजन एवं प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में पराविधिक स्वयं सेवको की बैठ़क आज दिनांक -10/02/2022 को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आहूत की गयी ।
अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु सभी पी.एल.वी. गणो को पैम्पलेट दिये गये एवं साथ ही गांव-गावं में डूर टू डूर राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये । सभी पराविधिक स्वयं सेवको को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते से निस्तारित होने वाले शमनीय वाद जैसे ई-ट्रैफिक चालान वाद ,चेक बाउंस वाद, वैवाहिक वाद तथा सिविल वाद,विधुत सम्बन्धित वाद एवं बैंक रिकवरी आदि वादो के सम्बन्ध में जानकारी आम जनता तक पहुचाया जाये ।
उक्त बैठक में अवधेश कुमार,दिनेश कुमार,रुपेश कुमार सिंह, श्री बाल करन,वारिद कुमार मिश्र,रवि कुमार,राजेश कुमार, अजमेर सिंह,रामकृष्ण,मो0 राशिद कुरैशी,शिवसिंह,लोक नाथ पाण्डेय पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे ।