
– बुजुर्गों,युवाओं और जनता ने ठाना है दयालु को विधायक बनाना है । जिससे बिन्दकी वाईपास के अलावा विधानसभा क्षेत्र की छोटी छोटी समस्याओं का सर्वांगीण विकास हो सके और बिन्दकी नई दिशा की ओर आगे बढ़ सके ।
Edited by Amit Kumar ‘Dev’
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
– शांत बैठी जनता कर रही है 23 मार्च का इंतजार ।
– व्यवस्था परिवर्तन के लिए बेरोजगार युवा बिन्दकी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का कर रहा इंतजार ।
– विकास के मुद्दों पर जनमानस ने दयालु को कहा “नेता” नही हमारे बिन्दकी नगर का “बेटा” है इसलिए इस बार जरूरी है “दयालु” ।
– बिन्दकी बाईपास का निर्माण कार्य त्वरित होगा ।
– विपक्ष लगातार अफवाहों पर कोई न कोई सीरियल खड़ा कर देती है ।
– विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय है समाजवादी पार्टी के नेता रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता ।
– हर दिन जनमानस का बढ़ रहा कारवां ।

फतेहपुर /बिन्दकी (बोलती खबरें) : लगातार जमीनी स्तर पर समाजवादी पार्टी 239_बिन्दकी विधानसभा के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता का जनसंपर्क विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ाए हुए हैं । क्योंकि इस बार जनमानस ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं से प्रभावित होकर बदलाव करने को ठाना है । बिन्दकी विधानसभा सीट हमेशा से बहुत ही सरगर्मी और वर्चस्व की लड़ाई लड़ती चली आ रही है । बहुत ही जटिल चुनाव होता है बिन्दकी विधानसभा का ।
बढ़ते हुए जनसंपर्क से बन रहे जनसैलाब से उमड़ उठा है समाजवाद और सामाजिक विचारधारा । बिन्दकी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिन प्रतिदिन विपक्षी दलों की रातों की नींद उड़ाए हुए हैं । विधानसभा क्षेत्र में जिस जगह ठहर जाते हैं दयालु वहाँ पर जनमानस का कारवां बनता चला जाता है । दयालु को व्यापक स्तर पर मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षी दलों के प्रत्याशी थर्राए हुए हैं । हर दिन लगभग कई दर्जन गांवों का जमीनी स्तर पर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी की प्रतिज्ञा और विचारधारा को घर घर पहुचानें का काम जमीनी स्तर पर किया जा रहा है ।