
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से अतिसंवेदनशील/संवेदनशील बनाये गये बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय संनगाँव व प्राथमिक विद्यालय मीरमऊ का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र से पौधों के गमलों के ईट हटाने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये ।
संनगॉव ग्राम में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया । मतदाताओं से निर्भीक,निडर होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शत -प्रतिशत मतदान करने की अपील किया और साथ ही कोविड -19 महामारी के बचाव हेतु मास्क प्रयोग,दो गज की दूरी, साबुन पानी से हाथ धोते रहने के प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा । मतदान के महत्व के बारे मे कहा कि मतदान लोकतंत्र का मजबूत आधार है । मतदान करके मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका निभाये ।