
फतेहपुर : विधानसभा क्षेत्र 242-हुसैनगंज के प्रेक्षक रामावतार मीणा द्वारा हुसैनगंज व हथगाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित 23 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया । जिसमें क्रिटिकल,वलरनेबल एवं सखी बूथ मतदेय स्थल सम्मिलत हैें । प्रेक्षक द्वारा मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था तथा दिव्यांग वोटरों हेतु समुचित रैम्प की व्यवस्था किये जाने के निर्देश लेखपाल/बी एल ओ को दिये गये । प्रेक्षक द्वारा थाना प्रभारी हुसैनगंज व हथगाम से अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई । प्रेक्षक द्वारा एआरओ हुसैनगंज व आरओ हुसैनगंज के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये ।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग आफीसर बद्री नारायण उपाध्याय, सहायक रिटर्निंग आफीसर शशि भूषण,थाना प्रभारी हुसैनगंज व हथगाम एवं लाइजन आफीसर राजेश कुमार उपस्थित रहे ।