
फतेहपुर : चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज 241 अयाह शाह विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती हेमलता पटेल ने यमुना पट्टी के दर्जनभर से अधिक ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात कर जनसमर्थन जुटाया ।
क्षेत्र के ग्राम सभा दतौली, ग्राम जोगिन डेरा मजरे गढ़ी, कुआंपार मजरे लामेटा,घनघोल,जमोहा इत्यादि क्षेत्रों में चले । इस जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष व उल्लास देखने को मिला और उन्होंने ने श्रीमती हेमलता पटेल को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया ।
क्षेत्रीय होने के नाते श्रीमती हेमलता पटेल को अपार जन समर्थन मिल रहा है ।
लोगों ने कहा की हम आज तक बाहरियों को वोट देते आए हैं । जिन्होंने चुनाव के बाद कभी हमारी सुध भी नहीं ली लेकिन इस बार हम बाहर वालों को नही बल्कि अपने घर का प्रत्याशी चुनेंगे । इस जनसंपर्क के दौरान जहां जनता ने श्रीमती हेमलता पटेल को भरपूर समर्थन देने का वादा किया ।वही अपनी एवं क्षेत्र की समस्याएं भी गिनाई । यमुना पट्टी में मूलभूत सुविधाएं जैसे की सड़क,नालियों आदि की दशा बेहद खराब मिली ।
सड़कें अधिकतर कच्ची,गड्ढों से भरी एवं बदहाल नजर आई । कई जगहों पर नालियों में कीचड़ बजबजा रहा था ।
कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि जीतने के बाद सर्वप्रथम सड़कों व साफ सफाई के काम को प्राथमिकता से करेंगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा एवं महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण उनके एजेंडे में विशेष रूप से शामिल है ।
इस दौरान गंगा विशुन,रामेंद्र सिंह चौहान,गया प्रसाद,श्रीराम पाल,श्रीमती रेखा रानी,सुधा,दीपा इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।