
फतेहपुर : आगामी 23 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज जहानाबाद से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार आदित्य पांडेय ने विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे । इस दौरान क्षेत्र के भावराजपुर,मंसूरपुर पपरेंदा आदि गांवों में भ्रमण करते हुए जब भारतपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने मारा पहनाकर भव्य स्वागत किया । क्षेत्र में भारी जनसमर्थन को देखते हुए श्री पांडेय के समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है ।
श्री पांडेय को क्षेत्र में सभी धर्मो व जातियों का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है । मतदाताओं से जनसम्पर्क अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हैं और वे श्री पांडेय के सुपुत्र मोहित पांडेय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात विजय श्री के समीप पहुंचने के संकल्प को साकार करने की मुहिम में डटे हैं ।
आज बसपा उम्मीदवार आदित्य पांडेय ने जहां पपरेंदा,मंसूरपुर ,भवराजपुर,भारतपुर सहित अनेक गांवों का भ्रमण किया लोगों ने जगह जगह उनका स्वागत करते हुए श्री पांडेय पर भरोसा जताया ।
इसी क्रम में मोहित पांडेय ने बरिगवां,रसूलपुर बकेवर,जगदीश पुर,कंसमीरीपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा । श्री पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में उन्हें सभी वर्गों का अपार स्नेह व समर्थन मिल रहा है ।