
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने करते हुए राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी जो कि बिंदकी विधानसभा से अपना दल एस से भाजपा के सहयोगी दल से चुनाव मैदान में हैं पर पिछले कार्यकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है ।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलेगा ।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को विजय श्री दिलाने के लिए सभी समर्थकों को घर घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों व आगे मिलने वाली विकास परक योजनाओं की जानकारी देकर प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे ।

इस मौके पर प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,जयंती वर्मा,सतीश गुप्ता,लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।