
● कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से आए उछाल के बाद राज्य सरकार ने 14 दिनों के कर्फ्यू की घोषणा की है ।
● इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक हिंदी दैनिक अख़बार में छपी एक ख़बर पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
● दिल्ली सरकार ने अपने उस आदेश को वापस लेने के लिए निर्देश जारी किये हैं जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के जजों, अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवार वालों के लिए दिल्ली के अशोका होटल के सौ कमरों को कोविट केयर सेंटर में तब्दील करने की बात कही गई थी ।
● देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 24,149 नए मामले सामने आए हैं । इसके अलावा 381 संक्रमितों की मौत हो गई है ।
● महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 895 लोगों की मौत हुई है । इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के कारण एक दिन में इतने लोगों की मौत कभी नहीं हुई थी ।
● दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि आप आदमी पार्टी की सरकार की पूरी व्यवस्था नाकाम हो गई है क्योंकि दिल्ली में ऑक्सीजन सिलिंडर और कोरोना संक्रमित मरीज़ों के काम आने वाली ज़रूरी दवाओं की कालाबाज़ारी जारी है ।
● दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है ।
● ऑक्सीज़न की कमी से जूझ रही दिल्ली सरकार ने 18 ऑक्सीजन टैंकर बैंकॉक से मंगाने का फ़ैसला किया है । ये टैंकर बुधवार से राजधानी में आने लगेंगे ।
● नेपाल के रास्ते विदेश जाने वाले भारतीय लोगों के लिए विदेश मंत्रालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है । इस सर्कुलर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस्तेमाल ट्रांजिट के लिए नहीं किया जा सकेगा ।
● फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखे एक संदेश में कहा, “फ्रांस और भारत हमेशा एकजुट रहे हैं : हम अपनी सहायता प्रदान करने के लिए तत्परता से जुट रहे हैं । फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन तथा 8 ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा ।”
● ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट ऑस्ट्रेलिया राज्य के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया लौट रहे यात्रियों के लिए भारत में हो रहे कोविड-19 टेस्ट के नतीजे या तो सही नहीं हैं या तो भरोसेमंद नहीं है.उन्होंने कहा कि इस कारण ऑस्ट्रेलिया की व्यवस्था पर असर पड़ रहा है और नई मुश्किलें पैदा हो रही हैं ।
● भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए अमेरिकी कंपनी गिलिएड साइन्सेज़ ने कहा है कि वो भारत को रेमडेसिविर दवा की 4.5 लाख शीशियाँ देगी ।
● अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार पिर भारत की मदद के अपने आश्वासन को दोहराया है । कोविड19 महामारी पर अपनी प्रतिक्रिया के दौरान उन्होंने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड19 की मौजूदा परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई । जिसके बाद हम श्रृंखलाबद्ध तरीक़े से भारत को पूरी मदद पहुंचा रहे हैं । जिसमें रेमेडिसविर और दूसरी दवाएं भी शामिल हैं ।