
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ‘अमर उजाला दैनिक अख़बार’ में छपी एक ख़बर पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
अमर उजाला में प्रकाशित हुई एक ख़बर में दावा किया गया था कि उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायती चुनाव में ड्यूटी पर तैनात 135 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और जांचकर्ताओं की मौत हो गई है ।
इस ख़बर पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग और राज्य की पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में चुनाव में ड्यूटी करने वालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी नहीं किया ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य में हुए पंचायती चुनाव के विभिन्न चरणों के दौरान कोविड महामारी के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी पर सवाल करते हुए नोटिस जारी किया है ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आयोग ये बताए कि उसके और उसके अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों ना की जाए ।
Allahabad HC takes judicial notice of a news report in @AmarUjalaNews that 135 teachers, shiksha mitras & investigators who were assigned election duty have died.
Court says Election Commission @ECISVEEP & @Uppolice did not do anything to save people on election duty from #COVID pic.twitter.com/BiCIK6COyK
— Live Law (@LiveLawIndia) April 27, 2021