
1- जहानाबाद विधानसभा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में लगभग 5000 कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भीड़ जुटी । इस दौरान पूरे परिसर में मुलायम सिंह जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद व प्रत्याशी जहानाबाद मदन गोपाल वर्मा व बिंदकी प्रत्याशी रामेश्वर दयाल गुप्ता दयालू जिंदाबाद के नारे लगते रहे ।
2- वक्ताओं द्वारा किए जा रहे संबोधन में समाजवादी पार्टी के नेता व यादव महासभा के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी अपील करते हुए कहा कि आने वाली 10 मार्च को साइकिल वाली बटन दबाकर प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा व बिंदकी प्रत्याशी दयालु गुप्ता को जीताएं ।
3- चुनावी सभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम दिखने की भी काफी चर्चा रही सभा स्थल में मुस्लिम समर्थकों का अभाव की चर्चा करते रहे लोग ।
4- हेलीकॉप्टर जैसे ही दिखाई पड़ा लोगों की भीड़ हैलीपेड की ओर दौड़ी ।
भीड़ को देखकर कर पुलिस को लाठियां पटकने पड़ी ।
5- सभा स्थल में महिलाओं की संख्या बिल्कुल नगण्य रही । बमुश्किल 100 से 150 महिलाएं मौजूद थीं ।