
फतेहपुर : पहले व दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद भाजपा की गर्मी निकल गई है और वह ठंडी व सून्न हो गई है । अंतिम चरण के आते-आते भाजपा शून्य हो जाएगी । यह बात तो आज फतेहपुर में सदर प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी के समर्थन में आयोजित मुस्लिम इंटर कॉलेज की सभा व जहानाबाद विधानसभा में शहीद माल्टा नुसरत हुसैन इंटर कॉलेज में आयोजित एक चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कही ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की राजनीति में जितना भाजपा सरकार ने धोखा दिया है । आज तक के इतिहास में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने नहीं दिया । भाजपा का हर वादा जुमला सिद्ध हुआ है । किसानों की आय दोगुनी करने की बात भाजपा करती रही क्या आज किसानों की आय दुगनी हुई है ।
यह बात उन्होंने मौजूद किसानों से सवाल करते हुए कहा तो किसानों ने कहा कि नहीं नहीं हुई । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में धान के खरीद केंद्र नहीं बनाए गए खाद के लिए किसानों को भटकना पड़ा । किसी किसान को डीएपी यूरिया नहीं मिली जो मिली भी वह कम थी और उसकी चोरी की गई थी । उन्होंने डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर कहा कि जो सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में चलने का सपना दिखा रही थी । उसने डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर लोगों को अपने आम वाहनों से भी चलने में दिक्कत पैदा कर दिया ।
उन्होंने कहा कि भाजपा अमीरों की तिजोरी भरने का काम कर रही है । पेट्रोल 100 के पार हो गया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ,शाह और योगी पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सभी नेता सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले हैं । इस पार्टी में छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है और यह सब उससे भी बड़ा झूठ बोलते हैं । उन्होंने कहा कि योगी बाबा बोल रहे थे कि 10 तारीख को गर्मी निकाल देंगे आज उनकी खुद भाप उड़ रही है । आने वाली 23 तारीख को यहां का युवा धुआं उड़ाने वाली सरकार का ही धुआं उड़ा देगी । उन्होंने पिछले दिनों लखनऊ शहर में योगी आदित्यनाथ द्वारा लैपटॉप टेबलेट बांटने का जिक्र करते हुए कहा कि यहां मौजूद कितने छात्रों को लैपटॉप और टेबलेट मिला । जिसके जवाब में छात्रों ने ना में जवाब दिया ।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो खुद टैबलेट और स्मार्टफोन नहीं चलाना जानता वह दूसरों को कैसे इससे लाभ पहुंचाएगा ।
उन्होंने कहा कि 100 पुलिस समाजवादी ने दिया था जिससे पुलिस अच्छी तरह चल रही थी । किंतु बाबा ने 112 करके पुलिस का कबाड़ा कर दिया । एंबुलेंस भी नहीं चला पाए ।
उन्होंने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को ना तो दवा उपलब्ध करा पाई और ना ही ऑक्सीजन जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई । सरकार ने गरीबों को अनाथ छोड़ने का काम किया । उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आने पर शिक्षामित्रों को स्थाई किया जाएगा । अपने शासनकाल में शिक्षामित्रों को ₹40000 साल में दिए जाने की बात कही जबकि भाजपा सरकार में इनका वेतन ही नहीं मिला । 500 लोगों की जान गई सरकार ने कोई मदद नहीं की ।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षामित्रों को भी सपा सरकार समायोजित करेगी। बीएड टीईटी के अभ्यर्थियों का भी सपा सरकार में समाधान किया जाएगा और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने का काम किया जाएगा । जिससे वह सम्मान से अपना जीवन यापन कर सकें । उन्होंने कहा कि बेरोजगार शिक्षकों को फौज और पुलिस में नौकरी देकर उन्हें उचित सम्मान और रोजी-रोटी दी जाएगी ।
उन्हें नौकरी के लिए लाठी नहीं खानी पड़ेगी । भाजपा ने उन्हें बहुत ही अपमानित किया है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की बदहाली को खुशहाली में बदलने का काम करेगी ।
उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान बचाने का महायज्ञ है ।
समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी तथा किसानों की सिंचाई पूरी तरह माफ होगी । कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी । उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि एमएसपी से समाजवादी किसानों की फसल को खरीदेगी ।
भाजपा सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी बिलों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों ने जब विरोध किया तो उसे वापस लेना पड़ा । इस आंदोलन में 750 ज्यादा किसान शहीद हो गए । समाजवादी सरकार जब आएगी तो उन शहीद किसानों को 25-25 लाख की सहायता करेगी । श्री यादव ने कहा कि किसानों ने अन्न लेकर शपथ ली है कि वह भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे । समाजवादी महिला पेंशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्हें ₹500 प्रतिमाह मिलते थे । लेकिन अब सरकार आने पर 1500 प्रति महीने पेंशन मिलेगी ।
12वीं पास लड़कियों को 25000 मिलेंगे । बेसिक शिक्षकों को उनके घर के नजदीक नियुक्ति दी जाएगी । महिलाओं को 33% नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा । छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अब कारोबार का तरीका बदल गया है इंटरनेट को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कारोबार में आसानी होगी व अनेक जानकारियां मिल सकेंगी । सपा सरकार बनने पर 22 लाख आईटी सेक्टर में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । 1100000 शिक्षकों के पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा ।
श्री यादव ने कहा कि मिर्च व केले की खेती में संभावनाएं खोजी जाएंगी । जिससे इस कारोबार को बढ़ावा मिल सके । समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों को सहयोग व मदद देगी । उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों से खेतों को बचाने के लिए भी उपाय किए जाएंगे । उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का हित तभी होगा जब प्रदेश से सांड को भगाओगे । भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जितना भ्रष्टाचार किया है । उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर वोट समाजवादी को देकर सपा सरकार बनाने की अपील किया ।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर पिछड़े व अनुसूचित जातियों का सरकार बनने के 3 महीने के अंदर जातिय जनगणना करके सम्मान दिए जाने की भी बात कही ।
इस मौके पर फतेहपुर सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी ,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मो.रजा ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव तथा जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा ,बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालु,वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद्र सिंह,महेंद्र बहादुर बच्चा सिंह ,सुनील वर्मा एडवोकेट ,सूरजपाल वर्मा,पूर्व मंत्री इंद्रजीत कोरी,अतुल यादव ,विपिन यादव ,सपा नेत्री वंदना राकेश शुक्ला सहित समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।