
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मा0 आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज,श्री संजय गोयल ,पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज मण्डल प्रयागराज,डॉ0 राकेश सिंह ने सयुक्त रूप से मतगणना स्थल-कृषि उत्पादन मंडी समिति-परिसर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया । मतगणना स्थल पर विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम के लिए आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंध की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया ।
उन्होंने कहा कि समय से प्रस्तावित नक्शा के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग करायी जाय । मतगणना हेतु टेबल,पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान पूर्ण होने के बाद ईवीएम को जमा कराने की व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संक्रमण बचाव के लिए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाए ।
विधानसभावार प्रवेश/निकास द्वार से वाहन निकलने आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी ।
इसके पश्चात नगर क्षेत्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान के लिए बनाये गये 06 बूथ वाले मतदान केंद्र लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज का आयुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने निरीक्षण किया और मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी से मतदान के लिए की गयी व्यवस्थाओ के बारे चर्चा किया । मौके पर मौजूद बूथ लेवल अधिकारियो से डोर टू डोर किये गये मतदाता जागरूकता के सर्वे बारे में जाना,और कहा कि अपने-अपने बूथ के मतदाताओं को 23 फ़रवरी 2022 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करे ।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार पाठक,अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेंद्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर,पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधितगण उपस्थित रहे ।