
फतेहपुर : देवमई विकास खण्ड के पधारा गावँ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन डुंडरा और पधारा के बीच दूसरा लीग मैच खेला गया । डुंडरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने निर्णय लिया । चौदह ओवर के मैच में बेहतरीन बॉलिंग करके 12 ओवर में पधारा को ऑलआउट कर दिया ।
वहीं पधारा ने बैटिंग करके 71 रन बनाकर 72 रन का लक्ष्य डुंडरा को दिया । फिर डुंडरा ने बैटिंग करके 9 ओवर में मैच जीत लिया ।
डुंडरा टीम के मैंन आफ़ द मैच गोपू ने 3 विकेट प्राप्त कर 18 रन बनाया ।
इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक शेखर सिंह ,इंद्रपाल यादव, शुभांशू,प्रभात,अंकित रहे ।