
– संकल्प है हमारा,अयाहशाह चमकेगा जैसे सितारा-हेमलता पटेल ।
फतेहपुर : जिले की अयाह शाह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल द्वारा क्षेत्र में चल रहे सघन जनसम्पर्क जागरूकता अभियान की अगली कड़ी में बुधवार को हेमलता पटेल टीम के साथ असोथर,विधातीपुर,कौहन, जरौली ग्राम व मजरों सहित लगभग 22 गाँवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया । जहां ग्राम वासियों व महिलाओं में इतना उत्साह रहा की महिलाओं ने हेमलता पटेल को गले लगाकर विजयश्री की कामना की तो वहीं बड़े बुजुर्गो ने जीत कर आने का आशीर्वाद दिया ।
हेमलता पटेल ने सभी का आभार ब्यक्त किया और कहा जिस प्रकार से उन्हें जनता का असीम प्रेम और स्नेह समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता परिवर्तन के संकल्प के साथ हमारे साथ है और आगामी 23 फरवरी को हाँथ के पंजे वाली बटन दबाकर क्षेत्र की प्रगति का नया सवेरा उदय करने का कार्य करेगी ।
हेमलता पटेल ने कहा की जनता द्वारा मिल रहे इस असीम प्रेम से अभिभूत हूँ ये वर्षो के संघर्ष और सेवा का परिणाम है की जनता हम पर भरोसा कर रही है और हम विश्वास दिलाते हैं की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और जनता की सेवा व क्षेत्र का विकास ही परम लक्ष्य होगा ।