
बिन्दकी/फतेहपुर : आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव अधिक से अधिक शत प्रतिशत मतदान हो । इस चिंतन को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसी के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे । यह मतदाता जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकली ।
मालूम हो कि आगामी 23 फरवरी को फतेहपुर जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ने हैं । मतदान के दिन अधिक से अधिक या शत-प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर लगातार प्रशासन प्रयासरत है । पिछले काफी दिनों से लगातार प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में बुधवार को भी बिंदकी कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर छात्र-छात्राओं द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कल्पना शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
इस मौके पर पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज खजुहा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज के अलावा शिक्षक देव कुमार सिद्ध गोपाल सुरेश कुमार हरकिशन जय नारायण रवि प्रताप के अलावा दयानंद इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य नरेश कुमार राजन के अलावा शिक्षक के बीच उनका जीतू सचान डॉ अजीत सिंह विपिन कुमार रामविलास विश्वकर्मा छेदा लाल महेश चंद्र तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की प्रधानाचार्य कल्पना शुक्ला के अलावा किसी कारण अमृता दीक्षित पिंकी कश्यप संजू सिंह अंकिता सिंह अर्चना सिंह तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिन की के शिक्षक अमित न्यूज़ तथा अंकित के अलावा नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह तथा शिक्षक जितेंद्र कुमार रमाशंकर पाल विवेक अवस्थी शीशपाल सिंह विनय दीक्षित निसार अहमद आदि मौजूद रहे । मतदाता जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो में घूमते हुए पुनः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समाप्त हुई ।