
कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में कम होने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले 24 घंटे में राज्य भर में जहां 32,993 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 265 लोग संक्रमण की वजह से जान गँवा चुके हैं ।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, इस दौरान 30 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं । संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ अभी भी सबसे ऊपर है जहां पिछले 24 घंटे में 4437 लोग संक्रमित हुए जबकि 39 लोगों की मौत हो गई ।
राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से ज़्यादा है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 11678 लोगों की जान जा चुकी है । अकेले लखनऊ में क़रीब पचास हज़ार सक्रिय मामले हैं ।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड पॉज़िटिव हैं और होम आइसोलेशन में वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं ।
वहीं दूसरी ओर, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा छह दिन तक होम आइसोलेशन के बाद मंगलवार को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती हुए । छह दिन पहले उनकी रिपोर्ट भी कोविड पॉज़िटिव आई थी ।
पिछले दिनों बीजेपी के दो विधायकों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है । राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमितों को इलाज, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है ।
राजधानी लखनऊ का हाल ऐसा है कि यदि किसी अस्पताल से एक मरीज डिस्चार्ज होता है तो 100 मरीज भर्ती होने के लिए कतार में खड़े मिलते हैं ।
हालांकि राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने से सरकारी और निजी अस्पतालों को राहत ज़रूर मिली है लेकिन संक्रमण की तेज़ रफ़्तार के कारण अभी भी ऑक्सीजन के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं ।